Skip to content

एंबुलेंस में महिला ने जना बच्चा, जच्चा और बच्चा सुरक्षित

ग़ाज़ीपुर,21 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार की 108 एंबुलेंस सेवा लगातार लोगों में जन प्रियता हासिल करती जा रही है। जिसका ताजा मामला देखने को मिला है सैदपुर ब्लॉक के परसनी गांव में 20 सितम्बर को जहां पर गर्भवती के प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था। लेकिन दर्द बढ़ जाने के कारण रास्ते में ही एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराना पड़ा।

108 एंबुलेंस के प्रभारी मो0 फरीद ने बताया कि सैदपुर ब्लॉक के परसनी गांव से प्रभात कुमार का फोन आया कि उनकी पत्नी की प्रसव पीड़ा बढ़ गई है। जिसके लिए एंबुलेंस की जरूरत है जिसके बताए गए लोकेशन पर पायलट विशाल यादव और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुनील कुमार यादव बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस को लेकर पहुंचे। जहां पर गर्भवती और उनके परिजनों को एंबुलेंस में बैठाकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन जैसे ही गांव के बाहर पहुंचे गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद पायलट विशाल यादव के द्वारा गाड़ी को सड़क के किनारे रोक दिया गया। ईएमटी सुनील कुमार यादव और घर की महिलाओं के साथ गर्भवती का एंबुलेंस के अंदर ही कराया गया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की जांच की और जांच उपरांत दोनों को सुरक्षित बताया।