Skip to content

वृहद मण्डलीय रोजगार मेला का आयोजन 3 अक्टूबर को

गाजीपुर 27 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, वाराणसी के तत्वाधान में 03.10.2022 को प्रातः 10.00 बजे से स्थान-महादेव पी0जी0 कालेज, बरियासनपुर, विकास खण्ड-चिरईगांव, जनपद-वाराणसी में वृहद मण्डलीय रोजगार मेंला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद़़्घाटन एवं ऑफर लेटर वितरण श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर के द्वारा किया जायेगा।

जिसमें 60 विभिन्न क्षेत्रों के निजी नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। मण्डलीय वृहद रोजगार मेला में एन0आई0आई0टी0 (आई0सी0आई0सी0आई0), गुड़गांॅव हरियाण, कार्पोरेट सिक्योरिटी एण्ड एंटीजीलेंस सर्विसेज, वाराणसी, सुरती हर्ब्स मेनपावर सप्लाई, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, वाराणसी, गीगा कार्पसोल, अहमदावाद, गुजरात, एसीस फेडरल, वाराणसी, इनसोर्स, वाराणसी, सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, वाराणसी, टाटा मोटर इम्प्लाई मैनपावर सर्विस, इरा स्टार्टअप प्रा0लि0, वाराणसी, ब्लूडार्ट डी0एच0एल0, वाराणसी,मल्टीप्लायर मुद्रा, लखनऊ, आई0सी0आई0 बैंक लखनऊ, चैनल प्ले लखनऊ, डाबर आयुर्वेदिक, इण्टरप्राईजेज, ग्लोरियस नेटकांॅम, ग्रुप ऑफ कम्पनी, वाराणसी, सहित कुल 60 कम्पनियांॅ प्रतिभाग करेंगी। अतः उक्त मेला में 18-40 वर्ष उम्र के आठवीं/हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक/परास्नातक/पी0एच0डी0/ बी0बी0ए0/बी0सी0ए0/एम0सी0ए0/ आई0टी0आई0/डिप्लोमा योग्यताधारी अभ्यर्थी 03.10.2022 को प्रातः 10.00 बजे से पंजीयन कराते हुए मेले में भाग ले सकते हैं। पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आधार कार्ड, पंजीयन कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।