गाजीपुर। शादियाबाद पुलिस ने चोरो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को 03 चोरो/नकबजनो को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 01.10.2022 को क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे मय उ0नि0 अभिराज सरोज मय हमराही कर्म0गण ने अभियुक्तगण मनीष कुमार पुत्र सुबेदार राम ग्राम इब्राहिम पुर थाना भुडकुडा गाजीपुर, राजन राजभर पुत्र प्रदीप राजभर निवासी ग्राम गुरैनी थाना शादियाबाद गाजीपुर व राहुल भारद्वाज पुत्र रामसुरत भारद्वाज निवासी ग्राम इब्राहिम पुर थाना भुडकुडा गाजीपुर को गिरफ्तार कर एक अदद HP का लैपटाप एक अदद LED मानिटर व एक अदद ऐपशन L380 प्रिटर व एक अदद माउस सम्बन्धित मु0अ0सं0 200/22 धारा 457/380/411 भादवि व एक अदद सिलेण्डर संबन्धित मु0अ0सं0 175/22 धारा 457/380/436/411 भादवि व चोरी करने का उपकरण एक अदद हथौड़ा, सलाई रिंच, पिलास, पेंचकस, सुम्ही व 06 अदद चाभी व 03 अदद मोबाईल फोन बरामद किया गया। विवरण इस प्रकार है उ0नि0 मय हमराही कर्म0गण के देखभाल क्षेत्र तलाश वाछितं अपराधी परेवा नहर पुलिया पर मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की परेवा नहर से बैरमपुर की तरफ जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर सुनसान स्थान पर तीन व्यक्ति चोरी/नकबजनी की योजना बना रहे है । यदि उन्हे चेक किया जाये तो उनके पास से चोरी करने का उपकरण बरामद हो सकता है । और किसी घटना को होने से रोका जा सकता है। मुखबिर के इस सूचना पर हमराही पुलिस बल को वाहन को परेवा पुल के पास खडी करके आपस मे एक दुसरे की तलाशी ले कर मुखबिर को साथ लेकर अपने आप को छुपते छुपाते हुए आगे बढे कि मुखबिर ने कुछ दुरी पर बैठै हुए तीनो व्यक्तियो की ओर इशारा करते हुए बताया कि यही वह तीनो व्यक्ति है जो चोरी/नकबजनी की योजना बना रहे है और मुखबिर इशारा करके हट बढ गया । जैसे ही हम लोग नहर के किनारे पटरी पर बैठे हुए तीनो व्यक्तियो की ओर आगे बढे तो तीनो व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखते ही भागने लगे । कि एकबारगी दबीश देकर घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग कर 15-20 कदम पर जाते जाते पकड लिया गया। पकडे गये तीनो व्यक्तियो से नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र सुबेदार राम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना भुडकुडा गाजीपुर व दुसरे ने अपना नाम राजन राजभर पुत्र प्रदीप राजभर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गुरैनी थाना शादियाबाद गाजीपुर व तीसरा राहुल भारद्वाज पुत्र रामसुरत भारद्वाज उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना भुडकुडा गाजीपुर बताया । मनीष कुमार पुत्र सुबेदार राम उम्र करीब 19 वर्ष की जमा तलाशी ली गयी तो उसके दाहिने हाथ मे लिये गये झोले मे चोरी करने का उपकरण एक अदद हथौड़ा, सलाई रिंच, पिलास, पेंचकस, सुम्ही व 06 अदद चाभी एक अदद मोबाईल ओपो दुसरे व्यक्ति राजन राजभर पुत्र प्रदीप राजभर की जमा तलाशी से एक अदद वीवो की मोबाईल बरामद राहुल भारद्वाज पुत्र रामसुरत भारद्वाज की जमा तलाशी से एक अदद ओपो का मोबाईल फोन बरामद हुआ । तथा मुकदमा अपराध संख्या 200/22 धारा 457/380/411 भादवि में अभियुक्त 1.मनीष कुमार 2.राजन कुमार उपरोक्त व बरामद एक अदद HP का लैपटाप एक अदद LED मानिटर व एक अदद ऐपशन L380 प्रिटर व एक अदद माउस व मु0अ0सं0 175/22 धारा 457/380/411 भादवि बनाम मनीष कुमार 2.राजन कुमार उपरोक्त बरामद एक अदद सिलेण्डर के दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी समय करीब 02.50 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे मा0न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।