Skip to content

निजी अस्पताल सीज

जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के भैदपुर गांव स्थित एक निजी अस्पताल को गुरुवार की दोपहर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव के नेतृत्व में सीज कर दिया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि कसेरा पोखरा गांव के रहने वाले कन्हैया कुमार ने टीआरजी अस्पताल के संचालक द्वारा उनकी पत्नी के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी का 16 सितंबर को ऑपरेशन से बच्ची पैदा हुई। जिसके कुछ ही दिन के बाद पत्नी की हालत खराब होने लगी। जिस पर पुनः अस्पताल में दिखाया गया लेकिन उनके द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उनकी लापरवाही की वजह से आर्थिक‚ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न किया गया है। जिसकी क्षतिपूर्ति मांगी गई थी। जब प्रार्थना पत्र की जांच उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में की गई तो ज्ञात हुआ कि चिकित्सा प्रतिष्ठान मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा पंजीकृत नहीं है। इसके साथ ही हॉस्पिटल में योग्य चिकित्सक कि मौजूदगी भी नहीं मिली। पैथोलॉजी में प्रशिक्षित योग्य पैरामेडिकल स्टाफ भी नही मिले। जिस कारण से अस्पताल को सीज कर दिया गया है और संचालक के विरूद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं सहित इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। चिकित्सालय में ताला बंदी अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।