Skip to content

व्यवहारिक जीवन में घटती घटनाओं को शिक्षार्थियों को समझना चाहिए-शोधार्थी दिवाकर

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा ए टॉक ऑन रीडिंग एंड क्वेश्चंस ऑफ पॉलिटिक्स का आयोजन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में किया गया।

रिसोर्स पर्सन के रूप में हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोधार्थी दिवाकर ने शिक्षार्थियों से वार्तालाप किया।उन्होंने अपने जीवन से संबंधित कुछ आप बीती सांझा किया जो पढ़ाई का हिस्सा है। शिक्षार्थियों ने लोक कथाओं गीतों कहानियों के उदाहरण प्रस्तुत कर रिसोर्स पर्सन के व्याख्यान से जोड़ते हुए इनकी नैतिक शिक्षा को शिक्षार्थियों की भाषा में समझाया तो श्रोताओं का उत्साह देखने योग्य था।भूगोल विभागाध्यक्ष राम लखन यादव ने कछुए और खरगोश तथा कौवे एवं कंकड़ की कथा को आधुनिकता से जोड़कर समझाया। रिसोर्स पर्सन दिवाकर ने छात्रों को समझाते हुए अंग्रेजी एवं हिंदी के अनेक उपन्यासों कथाओं आदि का उदाहरण देते हुए उन्हें बताया की ऐसे ही अनेक लोग हैं जिनके पास किताबें नहीं हैं वह भी अपने जीवन एवं आसपास के वातावरण से अध्ययन कर बहुत कुछ सीखा है और अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में क्रियाशील हैं। उन्होंने कहा कि किसी दूसरे के विचारों को अवश्य पढ़ा जाना चाहिए।व्यवहारिक जीवन में घटने वाली घटनाएं हमें ज्यादा सीख देती हैं। व्याख्यान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शरद कुमार ने अपने आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर प्रो.विमला देवी, प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, प्रो.अरुण कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, निलेश कुमार आदि मौजूद रहे। व्याख्यान की समीक्षा हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी तथा संचालन आयोजन सचिव डॉ धर्मेंद्र यादव ने किया। आभार ज्ञापन संयोजक एवं विभागाध्यक्ष अंग्रेजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया।