गाजीपुर 20 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। जिला दिब्यागंजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि एकीकृत सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को को अवगत कराना है कि उपर्युक्त योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे ऐसे लाभार्थी जो अभी तक आधार सीडिंग नही कराये है।
वे तत्काल http://sspy-up.gov.in पर अपने बैंक खाते का आधार सीडिंग करते हुए स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। जो लाभार्थी आधार अथेंटिकेशन कराये है उनका दिव्यांग पेंशन बैंक खाते में गया है जिनका अभी तक आधार अथेंटिकेशन नही हुआ है वे तत्काल करा लें क्योंकि आधार अथेंटिकेशन के उपरान्त ही पेंशन खाते में जायेगी। यह भी अवगत कराना है कि यदि लाभार्थी को स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो ऐसे लाभार्थी अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं मोबाइल नम्बर सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते है।