गाजीपुर(28.10.2022)। जनपद पुलिस ने शुक्रवार को 03 हेरोईन तस्करो के कब्जे से लगभग 01 करोड़ रूपये अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य की 01 किलो 50 ग्राम नाजायज हिरोईन व 2 लाख 7 हजार रूपये नकद व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों व अवैध तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराहियान व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि० रामाश्रय राय मय हमराहियान के संयुक्त टीम द्वारा जमनिया मोड पर मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि 01 व्यक्ति झारखण्ड से बस द्वारा नाजायज हिरोइन लेकर गाजीपुर आया है जो 03 व्यक्तियो को सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से पैदल बेचने के लिए आ रहा है इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर को अवगत कराया गया तथा पुलिस बल व मुखबिर खास को लेकर सुखदेवपुर चौराहा से पहले छुप कर खड़े हो गये तथा वहा पहले से मौजूद 03 व्यक्ति मोटर साइकिल से खड़े दिखाई दिये। मुखबिर खास ने बताया कि यही वो तीनो व्यक्ति है तथा कुछ देर बाद 01 व्यक्ति पैदल सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से हाथ में एक पीला रंग का बैग लेकर आया तब तक क्षेत्राधिकारी नगर भी मौके पर आ गये। पहले से खडे तीनो व्यक्तियों द्वारा आये हुए व्यक्ति को एक कागज में कुछ देने लगे तो मुखबिर खास ने बताया कि साहब यही चारो व्यक्ति है और वहा से हट बढ़ गया। तब हम पुलिस बल द्वारा चारो व्यक्तियों में से 03 व्यक्तियो को समय करीब 06.05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से 01 व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो क्रमश अपना नाम प्रमोद कुमार दागी पुत्र ज्ञान दागी निo गिधौर थाना गिधौर जिला चतरा झारखण्ड व मन्टू चौहान पुत्र हरिहर चौहान नि० भेलूपुर थाना इटाढी जिला बक्सर बिहार तथा हरिशंकर मिश्र पुत्र स्व0 बैजनाथ नि0 भेलूपुर थाना इटाढी जिला बक्सर बिहार बताया। पकड़े गये तीनो व्यक्तियों के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम नाजायज हिरोईन व उनके पास से 2 लाख रूपये नगद व जामा तलाशी से 7 हजार रूपये नकद व परिवहन करने हेतु प्रयोग की जाने वाली 01 अदद मोटर साइकिल न0 BR44M 4937 बरामद की गयी। जिसको कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त घटना के संबन्ध में तीनो अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 526 / 2022 धारा 8/21 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 रामाश्रय राय, उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा, का० शिवशंकर यादव, का० जितेन्द्र यादव, का0 विजय यादव मौजूद रहे।