जमानियां (गाजीपुर)। लोक आस्था के महापर्व डाला छठ का रंग चढ़ने लगा है। प्रकाश पर्व दीपावली के बाद शुक्रवार को नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत हो गया है।
शनिवार को पूरे दिन बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। गली-मोहल्ले में छठ के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं। इसके साथ ही पूजन सामग्री की नगर में तमाम छोटी-बड़ी दुकानें सज रही। एक से एक डिजाइनर सूप के अलावा दउरा, टोकरियों की खरीदारी करती महिलाएं नजर आई। पूजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महिलाएं देर शाम तक खरीदारी में लगी रहीं। छठ पूजन के मद्देनजर एनएच 24 सड़क पटरी व नगर पालिका परिषद रोड किनारे और स्टेशन बाजार सहित कई इलाकों में दुकानें लगीं हैं। महिलाओं ने घाट के किनारे बेदी बना कर पूजा किया। रविवार को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा और सोमवार कि सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। बाजार में जिसमे डाला छठ पूजा के लिए कोसी, पीतल का सूप, बांस का सूप, दउरा, गन्ना, नारियल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामान की खरीदारी हुई। पूजन सामग्री के साथ महिलाओं ने साड़ी व शृंगार के सामानों की दुकानों पर भीड़ रहीं।