Skip to content

टूटे रेलवे ट्रैक से गुजरी अप पंजाब मेल, बड़ा हादसा टला

जमानियाँ(गाजीपुर)। दानापुर रेल मंडल के स्थानीय रेलवे स्टेशन व दरौली रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 707/19 ए के पास रविवार की सुबह करीब 6:36 बजे टूटे हुए रेलवे ट्रैक से अप पंजाब मेल तेज गति से गुजर गई। संयोग अच्छा था कि कोई हादसा नही हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पुहंचे रेलकर्मियों ने ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी। करीब एक घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका।

जानकारी के अनुसार ग्राम हरबल्लमपुर व ग्राम गड़ही के बीच पोल संख्या 707/19 ए के पास अप रेलवे ट्रैक टूटा था। सुबह हरबल्लपुर ग्राम निवासी विजय यादव पुत्र दयाराम यादव रेलवे लाइन के किनारे से जा रहे थे। उसी समय अप अमृतसर-पंजाब मेल आ रही थी तभी अचानक उनकी नजर टूटे हुए रेलवे ट्रैक पर पड़ी तो उनके पास मौजूद लाल रंग के गमछा को दिखाकर ट्रेन को रोकवाने का प्रयास किया लेकिन ट्रेन धड़धड़ाते हुए टूटे हुए ट्रैक को पार कर गई। संयोग अच्छा था कि कोई हादसा नहीं हुआ। तत्पश्चात विजय यादव ने डायल 112 पर फोन करके सूचित किया। डायल 112 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे स्टेशन को सूचित कर मौके पर पहुँचे तभी रेल कर्मी भी उक्त स्थान पर पहुँच कर गया। तभी ट्रैक पर आ रही हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस को सांकेतिक लाल रंग दिखाकर रेलवे कर्मी ने रुकवाया। कर्मचारी ने ट्रैक टूटने की सूचना आला अधिकारियों को दिया तो आनन-फानन में कर्मचारी मौके पर पहुँच कर ट्रैक की मरम्मत करना शुरू कर दिये। करीब एक घंटा बाद साढ़े आठ बजे पहली ट्रेन हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस स्थानीय से गुजरी। इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस, बक्सर-वाराणसी पैसेंजर, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस व कामख्या आनन्द बिहार एक्सप्रेस ट्रेन अलग अलग स्टेशनों पर लगभग एक घण्टे तक रुकी रही। इस बाबत जमानियां स्टेशन मास्टर अमरकांत कुमार ने बताया कि ट्रैक टूटने की सूचना स्टेशन पर 7 बजकर 25 मिनट पर मिली। ट्रेनों को दरौली, दिलदारनगर, भदौरा आदि स्टेशनों पर रुकवा दिया गया। साठे आठ बजे के करीब ट्रैक चालू हो गया और पहली ट्रेन हाबड़ा बीकानेर एक्सप्रेस 8 बजकर 28 मिनट पर जमानियां से निकली है।

हरबल्लमपुर व गड़ही ग्राम के बीच टूटा अप रेलवे ट्रैक