जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय विकासखंड परिसर में गुरुवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत हर घर जल योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा में चयनित लोगों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के ट्रेनर विनाज कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ पेयजल हमारी मूल आवश्यकता है। जल, राज्य के अधीन आता है एवं राज्यों द्वारा पंचायतों को सौंपे जाने वाले विषयों में से ग्रामीण जलापूर्ति को संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत दो दिन का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम जल आपूर्ति के लिए शामिल प्रत्येक ट्रेड राजमिस्त्री‚ प्लम्बर‚ फिटर‚ इलेक्ट्रीशियन‚ पंप आपरेटर‚ मोटर मैकेनिक के लिए कराया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को वर्किंग किट के एक एक सामग्री के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए वितरण किया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर हीरालाल गोंड‚ कोऑर्डिनेटर अंकित यादव‚ आईएसए अश्वनी कुमार सिंह यादव‚ श्रीचन्द‚ सुदामा मिश्रा‚ अकबर अली‚ सैराज खां‚ बीबी पाण्डेय आदि मौजूद रहे।