गहमर (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बारा गांव में ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर स्थित बेकरी एवं किराने की दुकान से चोरो ने 69 हजार रुपये चुरा लिए। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा गहमर थाने में लिखित रूप से की गई है।
जानकारी अनुसार बारा गांव निवासी जाफर खान पुत्र अनवर खान की बारा बस स्टैंड के समीप बेकरी एवं किराने की दुकान के साथ-साथ यूनियन बैंक का सीएससी सेंटर भी चलता था रोज की भांति शुक्रवार की शाम जाफर दुकान बंद करके घर चला गया । सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि रोशनदान टूटा हुआ है और कैश काउंटर में से 69 हजार रुपये गायब हैं । पीड़ित ने इसकी जानकारी बारा चौकी को दी।
पीड़ित द्वारा गहमर थाने में इसकी लिखित रूप से शिकायत की गई है।शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके पूर्व में भी उसके दुकान से 40 से 50 हजार रुपये की चोरी हुई थी जिसका आज तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। इसके कारण पूरे गांव में लोगो मे भय व्याप्त है। ज्ञात हो गहमर थाना से 30 मीटर की दूरी पर गांव के ही मनोज चौरसिया के किराने की होल सेल की दुकान से लगभग 27 हजार रुपये कैश काउंटर से निकालने के बाद लाखो रुपये के काजू और बादाम भी चोर चोरी कर लिए थे। किंतु इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ से चोर ढाई कोस दूर है। पुलिस के इस ढील मूल कार्य प्रणाली को देख लोगो मे आक्रोश के साथ साथ भय व्याप्त है। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया चोरी की तहरीर मिली है जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।