गाजीपुर। थाना नोनहरा पुलिस ने रविवार को को 550 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद एवं थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक सुरजीत कुमार क्षेत्र-6 गाजीपुर मय के साथ महेशपुर चट्टी पर मिले जिनसे मादक पदार्थों के प्रवर्तन अभियान के सम्बन्ध में बातचीत करते हुए पैदल-पैदल अलावलपुर रोड की तरफ जाने वाली रोड से ग्राम महेशपुर की तरफ जा रहा थे कि गेट से करीब 100 मीटर आगे बढ़े कि सामने से एक व्यक्ति के आने की आहट हुयी कि उपनिरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा टर्च की रोशनी डालकर देखा गया तो वह व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में झोला लटकाये हुए आता दिखाई दिया जिसे टोकते हुए रूकने को कहा गया तो पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से जाने लगा कि शक होने पर एक बारगी घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम, पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो इसने अपना नाम उदय नारायण पाण्डेय पुत्र स्व0 गया महाराज निवासी ग्रा0 पो0-फतेहपुर अटवाँ थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर बताया पकड़े गये व्यक्ति की नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो दाहिने हाथ से एक प्लास्टिक का झोला के अन्दर दो पालिथीन में नाजायज गांजा कुल 550 ग्राम बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति का यह कृत्य धारा 8/20 NDPS ACT का दण्डनीय अपराध बताकर मौके से नियमों का पालन करते हुए समय करीब 19:30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 230/22 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक सुरजीत कुमार क्षेत्र-6, उ0नि0 राजेश कुमार द्विवेदी थाना नोनहरा, आबकारी कां0 शशी कुमार सिंह, कां0 सूरज यादव थाना नोनहरा मौजूद रहे।