Skip to content

सूचना उपलब्ध कराने में सम्बन्धित विभाग शिथिलता न करें-डीएम

गाजीपुर 16 नवम्बर, 2022(सू0वि0)। स्थानीय रायफल क्लब में मंगलवार को जिलाधिकारी / अध्यक्षा, जिला पर्यावरण समिति की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में सर्वप्रथम प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा निर्धारित टेम्पलेट पर विभिन्न विभागों द्वारा सूचना उपलब्ध कराने के बारे में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया कि जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई प्रथम, गाजीपुर, महाप्रबन्धक बी0एस0एन0एल0, सचिव मण्डी परिषद, गाजीपुर, क्षेत्रीय उप-प्रबन्धक, रोडवेज-गाजीपुर, स्टेशन मास्टर, रेलवे स्टेशन, गाजीपुर सिटी, होटल एवं रेजिडेन्ट वेलफेयर एशोसियेशन द्वारा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, गाजीपुर, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, ग्रामीण/शहरी, गाजीपुर द्वारा टेम्पलेट की सूचना नहीं दी गयी है। जिलाधिकारी/अध्यक्षा द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग टेम्पलेट की सूचना निर्धारित प्रारूप में सुस्पष्ट तैयार कर प्रत्येक दशा में माह के 23 तारीख तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, गाजीपुर के कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
ई0टी0पी0 स्थापना की प्रगति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 09 राजकीय/गैर राजकीय अस्पतालों में ई0टी0पी0 स्थापना की जानी है, जिसमें 03 राजकीय अपस्तालों में एवं 06 गैर राजकीय अस्पतालों में ई0टी0पी0 की स्थापना की जानी है जिसमें अभी तक 04 गैर राजकीय अपस्तालों में ई0टी0पी0 की स्थापना की जा चुकी है। शेष 02 गैर राजकीय अपस्तालों में ई0टी0पी0 की स्थापना के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया है। 03 राजकीय अस्पतालों में ई0टी0पी0 की स्थापना हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अवशेष 03 बचे राजकीय अस्पतालों में ई0टी0पी0 की स्थापना शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट रूल-2016 के सम्बन्ध में प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला गंगा समिति, गाजीपुर द्वारा बाउण्ड्रीवाल एवं एम0आर0एफ0 प्रगति के संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत-जंगीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि बाउण्ड्रीवाल एवं एम0आर0एफ0 का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जमानियॉ द्वारा अवगत कराया गया कि बाउण्ड्रीवाल एवं एम0आर0एफ0 का कार्य प्रारम्भ हो गया है। शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिला गंगा समिति, की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाउण्ड्रीवाल एवं एम0आर0एफ0 बनाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कर समिति के समक्ष कार्य पूर्णता का रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला गंगा समिति, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशानुसार गंगा एवं उनकी सहायक नदियों में गिर रहे सीवर नालों में बायो रिमिडियेशन के कार्य भी कराये जाने है। इस सम्बन्ध में मात्र नगर पालिका परिषद-जमानियॉ में 3, गाजीपुर में 18 एवं नगर पंचायत-सैदपुर में 8 नालों की बायो रिमिडियेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा बायो रिमिडियेशन कार्य हेतु प्रस्ताव अभी तक स्वीकृत नहीं कराया गया है। जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला गंगा समिति, गाजीपुर द्वारा शेष नगर पालिका/नगर पंचायतों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में गिरने वाले नालों के बायो रिमिडियेशन हेतु प्रस्ताव तत्काल स्वीकृत कराते हुए बायो रिमिडियेशन का कार्य पूर्ण कर समिति को अवगत कराने के निर्देश दिया।
जनपद में गंगा संरक्षण सम्बन्धित संचालित एवं निर्माणाधीन सीवरेज सोधन कार्यों के प्रगति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद-गाजीपुर में 21 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट की स्थापना की जानी है। एस0टी0पी0 निर्माण का कार्य दिनांक 10.04.2022 से प्रारम्भ किया गया है तथा पूर्ण करने की अवधि 09.01.2024 तक निर्धारित की गयी है, जिसमें अभी तक 17 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष की कार्यवाही प्रगति पर है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एस0टी0पी0 के निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें एवं कार्यदायी संस्था जल निगम, वाराणसी से समन्वय स्थापित कर एस0टी0पी0 निर्माण का कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोके जाने हेतु भारत सरकार एवं उ0प्र0 शासन द्वारा जारी अधिसूचनाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने कार्य क्षेत्र में अवैध प्लास्टिक के भण्डारण पर छापा मारकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला गंगा समिति, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी द्वारा दिनांक 16.08.2022 के अनुसार गंगा नदी की वाटर क्वालिटी रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिसमे भूसौला सकलडीहा रोड, सैदपुर-गाजीपुर में प्रारम्भ छोर के समय डी0ओ0 7.1 पाया गया। इसके अतिरिक्त बी0ओ0डी0 3.3 एवं सी0ओ0डी0 10.8 पाया गया जो कि निर्धारित सीमाओं से काफी कम एवं पूर्ण नियंत्रित सीमा के अन्तर्गत पायी गयी है। यह गंगा नदी के पानी की अच्छी गुणवत्ता का द्योतक है। इस प्रकार जनपद के आखिरी छोर ताड़ीघाट पर भी गंगा जल की वाटर क्वालिटी रिपोर्ट के अनुसार डी0ओ0 6.4, बी0ओ0डी0 4.5 एवं सी0ओ0डी0 16.4 पाया गया, जिसकी गुणवत्ता अच्छी पायी गयी है परन्तु यह देखा गया है कि डी0ओ0 की मात्रा डाउन स्ट्रीम में घट रही है, जिसका कारण गंगा में गिर रहे अनटैप्ड नाले है।
बैठक में प्रतिभाग कर रहे समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि बैठक में संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी समस्त सूचनाओं के साथ उपस्थित हो। केन्द्रीय पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित टैम्पलेट को निर्धारित तिथि के अन्दर भरकर हर हालत में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को सूचना उपलब्ध करायें। सूचना उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की शिथिलता होगी तो सम्बन्धित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष उत्तरदायी होंगे।