Skip to content

फसल की औसत उपज के लिए कराई क्राप कटिंग

नगसर (गाजीपुर)। ग्रामीण क्षेत्र के क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के ऑकड़े तैयार किये जाते है जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त की जाती है। क्राप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि, भारी वर्षा एवं अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।

इसी सिलसिले में आज कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बीमा कंपनी की उपस्थिती मे ग्राम लहुआर तहसील जमानिया में अजय राय के खेत मे धान की क्राप कटिंग कराई गयी। इस दौरान 43.03 वर्ग मीटर या .0043 हेक्टेयर खेत में क्राप कटिंग मौके पर कराई गयी। जिसमें 40.50 किग्रा उपज तौलाई के दौरान प्राप्त हुई। जिसमे राजस्व निरीक्षक कृपा शंकर मौर्य, ईश्वर चंद्र, डॉ भास्कर दुबे, जितेंद्र यादव, शैलेन्द्र तिवारी बीमा कंपनी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।