गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 20.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराही कर्म0गण के मु0अ0सं0 249/2022 धारा 363/366 भादवि मे अपहृता/पीडिता खुशी गुप्ता पुत्री राजेश गुप्ता निवासी बरौली सुल्तान सिंह थाना शादियाबाद गाजीपुर को अभियुक्त दिनेश बिन्द पुत्र सिंहासन बिन्द निवासी जमीन मुडरभा पहलवानपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबन्ध में मुखबिरी सूचना पर अपहृता/पीडिता खुशी गुप्ता की बरामदगी कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजेश गुप्ता पुत्र दर्शन गुप्ता निवासी ग्राम- बरौली सुल्तान सिंह पोस्ट- बरहट थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर अपनी जीविकोपार्जन हेतु ग्राम सौरी चट्टी पर किराये का दुकान के चाय समोसा बेचता है। पुत्री खुशी गुप्ता पिता के साथ दुकान के कार्य में हाथ बटाती थी 04/11/2022 शाम 4 बचे मेरी नाबालिक पुत्री खुशी गुप्ता को मेरे गांव सौरी के लोचन बिन्द के यहा रह रहा उनका रिश्तेदार दिनेश बिन्द पुत्र सिंहासन बिन्द निवासी ग्राम जमीन मुड़रभा पोस्ट पहलवानपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर मेरी नाबालिक लड़की खुशी गुप्ता को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 249/22 धारा 363/366 भा0द0वि0 मुकदमा पंजीकृत हुआ। 20.11.2022 को समय 23.15 बजे सिरगिथा बाजार से अपहृता/पीडिता खुशी गुप्ता पुत्री राजेश गुप्ता निवासी बरौली सुल्तान सिंह थाना शादियाबाद गाजीपुर को बरामद कर नामजद अभियुक्त दिनेश बिन्द पुत्र सिंहासन बिन्द निवासी जमीन मुडरभा पहलवानपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय, का0 अजय कुमार गुप्ता, म0का0 बहार आदि मौजूद रहे।