गाजीपुर 22 नवम्बर, 2022(सू0वि0)। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसधारण को सूचित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 10 नवम्बर 2022 के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में युवा मतदाताओं विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किये जाने के बारे में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पड़ने वाले मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थाओं हेतु एक Dedicated सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार अधिसूचित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थाओं में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने एवं सम्बन्धित शैक्षिक संस्थाओं के अर्ह – अथवा भावी युवा मतदाताओं द्वारा नामावली में अपना नाम शामिल कराये जाने हेतु Dedicated सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का विवरण निम्नवत है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 373- जखनियां (अ0जा0) Dedicated सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम, पदनाम व मोबाइल नम्बर नीलेन्द्र कुमार चौधरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जखनियां, मो0नं0 8953340170, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 374- सैदपुर (अ0जा0), आलोक कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सैदपुर मो0न0 7355650912, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 375- गाजीपुर, अविनाश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगर/सदर मो0नं0 9410052100, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 376- जंगीपुर, ओमप्रकाश दूबे, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बिरनों, मो0नं0 9450872419, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 377- जहूराबाद, बीरबल राम, खण्ड शिक्षा अधिकारी, कासिमाबाद, मो0नं0 8707662069, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 378- मोहम्मदाबाद, दीनानाथ साहनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुहम्मदाबाद, मो0नं0 8318378559, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 379- जमानियां, अशोक कुमार गौतम, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जमानियां मो0नं0 9450266097 है।