जमानियां (गाजीपुर)। सिंचाई निर्माण खंड वाराणसी व सिंचाई विभाग देवकली प्रथम की ओर से मुख्य नहर के किनारे जमानियां से भक्सी तक कराए जा रहे सड़क निर्माण का बुधवार को विधायक ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने अवर अभियंताओं संग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण पर भृकुटी टेढ़ी करते उन्होंने कहा कि मानक विहीन सड़क का जिलाधिकारी व शासन स्तर से जाँच कराई जायेगी तथा दोषियों को बख्सा नहीं जायेगा।
ज्ञात हो कि मुख्य नहर किनारे जमानियां से फूली तक 4600 मीटर सड़क का मरम्मत कार्य 45 लाख की लागत से आईसीडी सिंचाई निर्माण खंड वाराणसी की ओर से कराया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक ओमप्रकाश सिंह से की थी।ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर मन्नू सिंह ने अवर अभियंता निर्भय प्रताप संग मौके पर पहुंचे सड़क के दोनों किनारे लाइनिंग के लिए लगाई गई ईंट गुणवत्तापूर्वक नहीं पाया गया साथ ही सड़क किनारे गिराया गया गिट्टी भी मानक विहीन था। अवर अभियंता ने कहा कि सड़क के मानक को लेकर उच्च अधिकारियों को मौखिक बताया गया है तथा पत्र भी लिखा जाएगा।
इसके बाद फूली से भक्सी गांव तक सिंचाई विभाग देवकली द्वारा 3.66 किमी की 50 लाख की लागत से सड़क निर्माण का कार्य का भी अवर अभियंता हिमांशु कुमार संग देखा और कार्य को मानक के अनुसार कराने का निर्देश दिया। मन्नू सिंह ने बताया कि सड़को के निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा था। नहर के सिल्ट सफाई का कार्य भी मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे गुणवत्ता विहीन कार्य व व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा सदन में उठाई जाएगा।इस मौके पर अनिल यादव, विवेक कुमार, कमरान खां आदि लोग मौजूद रहे।