ज़मानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र नई बाजार खरगसीपुर निवासी रामराज गुप्ता की लड़की की शादी में दहेज देने के लिये जेवरात से लेकर कपड़ा खरीदकर आलमारी में रखकर किसी कार्यवश पूरा परिवार बाहर गया हुआ था। अज्ञात चोरों की भनक लगी तो छतों छत रामराज गुप्ता के घर के अंदर पहुंचकर आलमारी का लॉकर तोड़ सारा सामान लेकर चंपत हो गए। जब कार्य निपटाकर परिवार घर पहुंचा। तो दरवाजे के ताला टूटा देख हैरान परेशान हो गए।
घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी तोड़कर सारा सामान लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए। ज्ञात हो कि रामराज गुप्ता पुत्र शंकर गुप्ता की लड़की की शादी होने थी। उसी को लेकर पिता जेवरात बनवाकर व शादी के लिये कपड़ा खरीदकर आलमारी में रखा था कुछ नगद रुपया भी था। अज्ञात चोरों ने छतों छत के रास्ते रामराज गुप्ता के घर मे घुस गए और आलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखा जेवरात, कपड़ा और नगद रुपया लेकर फरार हो गए। रामराज को घटना के बारे में मालूम हुआ तो पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित तहरीर दी। रामराज गुप्ता ने बताया कि लगभग 10 लाख की चोरी हो गयी है। लड़की की शादी के लिये तैयारी कर रहा था। लेकिन चोरी होने से बर्बाद हो गया। चोरी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी इंचार्ज रंजीत कुमार मय पुलिस कर्मियों के संग नई बाजार खरगसीपुर गांव के पीड़ित रामराज गुप्ता से घटना के बारे पूछताछ कर जानकारी ली। तथा मौके का निरीक्षण किया। और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर बरामदगी के लिये कार्यवाई का आश्वासन दी।