जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए एसडीएम भारत भार्गव तथा तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने नगर के बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का दो जगह नाम है या व्यक्ति का निधन हो गया है और उसका नाम मतदाता सूची में चल रहा है तो उन्हें गंभीरता से कर्मचारी लें।
एसडीएम भारत भार्गव में बनाए गए मतदान केंद्र जया मेमोरियल एवं मकतब इस्लामिया स्कूल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बूथों का निरीक्षण कर मतदाता पुननरीक्षण सूची का अवलोकन किया। सूची में मानक से अधिक मतदाता होने की वजह से उन्होंने सहायक बूथ बनाने को लेकर विचार विमश किया। इस संबंध में एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि मतदाताओं कि सुविधा के दृष्टिगत आज मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया है। जिसमें जिया मेमोरियल स्कूल के एक बूथ पर मतदाताओं कि संख्या मानक के अधिक होने के कारण वहां सहायक बूथ बनाए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मकतब इस्लामिया स्कूल का भौतिक सत्यापन कर अधिशासी अधिकारी को अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा‚ ईओ अब्दुल सब्बुर‚ राहूल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।