जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित छात्र छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट का पाठ पढ़ाया।
महाविद्यालय के आमंत्रण पर हिंदू इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र विनयानंद सिंह ने खचाखच भरे संगोष्ठी कक्ष में शिक्षार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने अंदर नैतिक मूल्यों सहित कार्य को शत प्रतिशत ढंग से निपटाने की कला विकसित करें तो उनके लिए जॉब की समस्या कभी नहीं रहेगी। ध्यातव्य है कि विनयानंद सिंह जमानियां तहसील के नरसिंहपुर ग्राम सभा के निवासी एवं वर्तमान में ईपिफैनी सैल्यूशन के सस्थापक एवं सीईओ हैं। यह संस्था बौद्धिक संपदा पेटेंट और कॉपी राइट से संबंधित सेवाएं देश विदेश की बड़ी कंपनियों को प्रदान करती है।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के मानद पुस्तकालयाध्यक्ष एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री तथा आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो.अरुण कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संबंध में प्राचार्य प्रो.शरद कुमार ने बताया कि महाविद्यालय परिवार यह चाहता है कि हमारे शिक्षार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में सफल हों तथा विभिन्न क्षेत्रों में शानदार ढंग से मां भारती की सेवा करें। प्रारंभ में नगर के परामर्श चिकित्सक डा.वी.एस.पांडेय ने संबोधित किया। उन्होंने छात्र छात्राओं से लक्ष्य आधारित कड़ी मेहनत करने की अपील की। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी, डॉक्टर धर्मेंद्र यादव, प्रदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार शर्मा, रौशन सिंह, घनश्याम तिवारी आदि मौजूद रहे।