गाजीपुर 29 नवम्बर, 2022(सू0वि0)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जोड़ो के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम दिनांक 02 एवं 09 दिसम्बर 2022 को आर टी आई मैदान (नवीन स्टेडियम) गोराबाजार में प्रातः 08 बजे से कार्यक्रम के समापन तक सम्पन्न होगा।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को समुचित ढंग से ससमय सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन समिति के सदस्यो संग बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न्न हुआ। बैठक में मुख्य विकास अघिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्ड स्तर से कुल 695 जोड़ो का सामूहिक विवाह निर्धारित दो तिथियों (02 एवं 09 दिसम्बर 2022) को सम्पन्न कराया जायेगा । इस हेतु समिति के सदस्यो को उनके कार्यो/दायित्वो का विभाजन कर निर्देशित किया गयां है कि वे वैवाहिक स्थल पर अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन निष्ठापूर्वक करते हुए विवाह कार्यक्रम को सम्पन्न करायेगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में स्वागत समिति एंव अतिथियों को निमंत्रण से लेकर फूल माला, कलश स्थापना, खान-पान व्यवस्था, विवाह संस्कार हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, विवाह पंजीयन, सहायता राशि अन्तरण, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किग, विद्युत, प्रकाश, मंच संचालन एवं लोक सास्कृतिक कार्यक्रम से लेकर स्थल की साफ-सफाई हेतु लगाये गये अधिकारियों /कर्मचारियों को निर्धारित तिथि के पूर्व संध्या तक अपने-अपने कार्याे को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। वैवाहिक कार्यक्रम हेतु मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एवं मुख्य राजस्व अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने निर्देश दिया कि वैवाहिक कार्यक्रम में गठित समितियो के सदस्य सौपे गये कार्याे एवं उत्तरदायित्वो का निर्वहन करते हुए समय-समय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराते रहेगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, समिति के समस्त सदस्यगण ,एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।