जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं हिंदू इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी कैडेटों ने 91 यूपी बटालियन मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल पी.के. मिश्रा के निर्देश के अनुक्रम में पुनीत सागर अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन कर एतदविषयक जागरूकता का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया।
रैली का शुभारंभ हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य अनुशास्ता डा.राकेश कुमार सिंह तथा हिन्दू इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता क्रम में कैडेटों ने कॉलेज परिसर, स्टेशन बाजार तथा बरूइन ग्रामसभा के तालाब पर पहुंचकर साफ़ सफ़ाई की तथा ग्रामवासियों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए प्लास्टिक के उपयोग से बचने की अपील की। 91,यूपी बटालियन के परेड इंस्टेक्टर हवलदार विशाल तमंग और हवलदार बीर सिंह ने फौजी सिखलाई के क्रम में मार्गदर्शन एवं सहयोग किया जो सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एएनओ लेफ्टिनेंट डा.अंगद प्रसाद तिवारी हिंदू इंटर कॉलेज के थर्ड ऑफिसर रामजी प्रसाद, लेफ्टिनेंट संतोष पाटिल, पूर्व सीनियर कैडेट सचिन सिंह यादव, सीनियर कैडेट आकाश कुमार, विकास कुमार,आनंद कुमार, परमा यादव, नीतीश यादव श्रवण, घनश्याम, नवसबा खातून, आयशा सिंह, अनामिका पाण्डेय, मुस्कान सिंह, अनुराधा गुप्ता, अंशिका सहित एक सौ पचास कैडेटों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन दोनो कॉलेजों के अधिकारियों के समन्वय से संयुक्त रूप से किया गया।