Skip to content

संगीत व नृत्य के अद्भुत समागम से छात्र-छात्राओं ने दर्शको को किया मंत्र मुग्ध

जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित संत मेरी स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में सुसज्जित रंगमंच पर रंग-बिरंगे परिधान में अपनी कला को प्रदर्शित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संत मेरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बिशप युजिन जोसेफ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद स्वागत गीत‚ प्लेयर डांस‚ ड्रामा‚ रोबोटिक डांस‚ माइम आदि प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में फादर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे बहुत ही संवेदनशील होते है। इन्हे तराश कर बेहतर नागरिक बनाना विद्यालय का दायित्व है। जिसे विद्यालय परिवार अपने दायित्व का निर्वहन भली-भाँति कर रहा है। बच्चों को उच्चतम लक्ष्य तक पहुंचना ही हम सभी का कर्तव्य है। विद्यालय की शैक्षणिक व शिक्षा संबंधी प्रत्येक कार्यों व उनसे सम्बन्धित वर्ष भर की गतिविधियों का आंकड़ा और अन्य उपलब्धियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर मिनि द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम स्वर प्रवाह और अभिवादन नृत्य के द्वारा वार्षिकोत्सव में आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों व अभिभावकों का सम्मान किया गया। संगीत व नृत्य के अद्भुत समागम द्वारा छात्र व छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जनसमूह के मानस पटल पर अपने को स्थापित कर लिया। तो वही समसामयिक समस्या साइबर क्राइम से परेशान लोगों को नाट्य विधा के द्वारा सचेत रहने व इसके दुष्परिणाम तथा पेयजल की समस्या को दर्शाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीएम भारत भार्गव‚ एसडीएम चंदौली आलोक कुमार‚ सीओ विजय आनंद शाही‚ फादर सी थोमस‚ फादर टेलिस्फर‚ सिस्टर मीरा‚ सिस्टर शीला आदि मौजूद रहे।