गाजीपुर 08 दिसम्बर, 2022(सू0वि0)। जनपद के जूट वाल हैगिंग से जुड़े हस्तशिल्पियों को सूचित किया जाता है कि उनके प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु डिजाइन वर्कशाप योजनान्तर्गत 15 दिवसीय निर्यात बाजार हेतु जूट वाल हैगिंग में प्रशिक्षण हेतु 20 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए इच्छुक हस्तशिल्पी आवेदन करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने जूट वाल हैंगिंग के हस्तशिल्पियों से अनुरोध किया है कि प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन दिनांक 15.12.2022 तक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में कर सकते है साथ में यह भी अवगत कराना है कि पूर्व में जूट वाल हैगिंग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त हस्तशिल्पी इस प्रशिक्षण हेतु अर्ह नही होगा।