गाजीपुर 10 दिसम्बर, 2022(सू0वि0)। आपदा मित्रों का लखनऊ प्रशिक्षण के लिए शनिवार को अपर जिलाधिकारी ने बस को हरी झडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा मित्र परियोजना के तहत जनपद कुल 500 वालेटियर का चयन किया जाना है। प्रथम बैच मई 2022 में 200 आपदा मित्रो का प्रशिक्षण कराया गया, यह दितीय बेैच है इस बैच में भी 200 वालेटियर का चयन किया है। मै आशा करता हॅ कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण करेगे। मेरी शुभकामनायें आपके साथ है। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि विगत मई माह में प्रशिक्षित आपदा मित्रों का विभिन्न अवसरो पर सहयोग लिया गया है। जैसे- बाढ, मॉकड्रिल, डूबे हुए व्यक्ति को खोजने, कावर मेला, आदि अन्य। जनपद को 200 ओर आपदा मित्र इस प्रशिक्षण के बाद प्राप्त हो जायेगा। जिनका सहयोग किसी भी आपदा में लिया जायेगा। इस कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ अशोक राय के साथ समस्त तहसीलो के आर0के0 ने सहयोग प्रदान किया गया।