जमानियां (गाजीपुर)। धान को बेचने में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को क्षेत्र के क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये।
एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि क्रय केंद्र सुबह से शाम तक खुले रहेंगे और अधिक से अधिक छोटे किसानों का धान खरीद करने सहित दलालों को केंद्र से दूर रखने का दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि सूचना मिली कि दलालों या बिचौलियों के माध्यम से खरीदारी की जा रही है तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर‚ पचोखर एवं हेतिमपुर गांव स्थित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। केंद्रों पर किसानों के लिए पानी कि व्यवस्था रखने तथा बिचौलियों को केंद्र से दूर रखने के निर्देश दिये गए है। बताया कि केंद्र खुले है और किसान पंजीकरण करा कर धान बेच सकते है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संपर्क कर सकते है।