Skip to content

अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 का ओवर ऑल चैम्पियन बने सनशाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों को विधायक ने किया सम्मानित

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को “अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 में अपने प्रतिभा के दम पर पाँच प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह ने सम्मानित किया।

बुके भेट कर विधायक ओमप्रकाश सिंह का स्वागत करते संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह

जिसमें विद्यालय की टीम के सर्वश्रेष्ठ व ओजस्वी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली छात्रा प्राची मौर्या, तनिष्का सिंह, आकृति मौर्या व छात्र सृजन सिंह व लक्ष्य सिंह के अतिरिक्त टीम को बेहतर मार्गदर्शन कराने वाले दो शिक्षक जयप्रकाश सिंह व पूनम सिंह को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

छात्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते विधायक ओमप्रकाश सिंह

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि ज्ञान से ही व्यक्ति मजबूत व सशक्त बन सकता है तथा अपनी विद्वता से क्षेत्र ही बल्कि सम्पूर्ण विश्व को प्रकाशित कर सकता है। ज्ञान, इच्छा शक्ति व संकल्प से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। बच्चों के मजबूत इच्छा शक्ति व शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन ने आज विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ बनाया है। अध्यापक शिक्षण कार्य तक ही सीमित नहीं होता बल्कि समाज का भी अगुवा होता है। समाज में हो रही गिरावट को ज्ञान के द्वारा दूर करने का प्रयास करता है।आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय के संरक्षक सर्वानन्द सिंह बड़े पद व ओहदा को सुशोभित करने के बाद गॉव से नाता नही तोड़े बल्कि गाँव की मिट्टी में रहकर क्षेत्र के भविष्य को तराशने का पुनित कर्म करते हुए पिछड़े इलाको को अगड़ा बनाने का कार्य किये है। जो आज पुष्पित व पल्लवित हो रहा है। शिक्षक, बच्चों व प्रबंध समिति का गहरा रिश्ता होता है और यही रिश्ता उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रबंधक अमित सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे दिल के धडकन है इन्हे तराश कर बेहतर बनाना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है। यही विद्यालय सीएमएस बने यही हम लोगों का सपना है। शिक्षकों के सहयोग से कोई भी कठिन कार्य को हम पूरा कर सकते है।

कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह

ज्ञात हो कि 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 2022 तक सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम् (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 में देश-विदेश के कुल 59 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीकी तथा वैश्विक पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित कुल 5 प्रतियोगिताएँ आयोजित थी। जिसमें 2 प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल व 1 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर सनशाइन पब्लिक स्कूल ने अन्तर्राष्ट्रीय ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी जीतकर अपनी मेधा व प्रतिभा का परचम लहराया था। प्रतियोगिता में श्रीलंका, नेपाल, रूस, मारिशस, बाँगलादेश के विद्यालयो ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त भारत के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

शिक्षक को सम्मानित करते पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह

प्रतियोगिता में ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीकी तथा वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण हेतु कुल पाँच प्रतियोगिताएँ करायी गई। जिसमें ‘राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर नाटक का मंचन, वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन हेतु व्यवहारिक ज्ञान विषय पर आधारित ‘माडल’ की प्रस्तुति, पर्यावरण के संरक्षण में परिवार का महत्व विषय पर ‘डिजिटल कॉमिक’, वाद-विवाद प्रतियोगिता व कोरियोग्राफी की प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें सनशाइन पब्लिक स्कूल की टीम ने डिजिटल कॉमिक और ज्ञान विज्ञान और तकनीकी माडल की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के नाटकीय मंचन में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए, कुल पाँच प्रतियोगितओं में, 3 में ट्राफी जीतने में सफलता पाई। ‘अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022′ का ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी ‘सनशाइन पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई।

सम्मानित समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राएं व शिक्षक वृंद

उक्त मौके पर विद्यालय के संस्थापन चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, शिक्षक जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, बलवंत सिंह, एम राजा, महेश्वर नाथ सिंह, तनिष्क, विवेक मौर्य, नैंसी प्रजापति, अर्पिता सिंह, मनोज यादव, गोल्डी सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।