जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव में रविवार की देर रात्री दो लोगों के बीच हो रहे विवाद को छुड़ाने गये चौकीदार को गाँव के ही एक शख्स ने गोली मार दी तथा मौके से हवाई फायर करते हुए भाग निकला। संयोग ही था कि गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई, वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिस धमक पडी व घायल को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक ताजपुर मांझा ग्राम निवासी चौकीदार उमेश पासवान (42) गाँव पर एक दुकान के पास खडा था। तभी गाँव का ही एक शख्स मुकेश राय विवाद कर रहा था। चौकीदार विवाद को देख सुलझाने के लिए पास गया तो मुकेश क्रोधित हो कर चौकीदार पर उसकी पुलिस से मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नोकझोंक शुरू कर दिया।दोनों में हो रही नोकझोंक के चलते वहाँ ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई, लोगों ने बीच बचाव की भी कोशिश किया। इसी दौरान मुकेश राय ने चौकीदार को लक्ष्य कर गोली चला दिया। यह तो संयोग रहा कि गोली उसके दाहिने पैर में लगी। इसके बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, वहीं ग्रामीणों ने हिम्मत जुडा हमलावर को दबोचने के लिए उसका पीछा किया, मगर खुद को पकडे जाने के डर से वह हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना के मामलें में घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का नामजद मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के चलते लोगों में रोष है, लोगों मे मांग किया कि हमलावर को जल्द दबोचा जाए। इधर पुलिस के अनुसार गोली मारने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं।
कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि घायल चौकीदार की तहरीर पर युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू करने के साथ ही उसकी तलाश में दबिश जा रही है।