Skip to content

‘सहेंगे नहीं कहेंगे’ लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान

गाजीपुर 20 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत राष्ट्रीय जेन्डर अभियान के अन्तर्गत ‘‘सहेंगे नहीं कहेंगे‘‘ प्रोग्राम का आयोजन जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में 20.12.2022 को जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकर द्वारा महिलाओं/बालिकाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारें में जागरूकता बढाने हेतु वन स्टॉप सेंटर (महिला कल्याण विभाग), पुलिस विभाग की थाना बिरनो की महिला बीट, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ विभाग एवं मनरेगा द्वारा संयुक्त रुप से जिले के बिरनो ब्लाक में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

जिसमें महिलाओं के विरूद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय में जागरूकता बढा़ना, महिलाओं को उनके अधिकार, महिला का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2013 व दहेज उत्पीड़न जैसे आवश्यक विषयो पर सविस्तार चर्चा की गई।

जिससे महिलायें/बालिकाए स्वयं में सशक्त होकर अपने ऊपर हो रहे हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने में सक्षम हो सके साथ ही थाने मे कार्यरत महिला हेल्पडेस्क का व्यापक प्रचार -प्रसार तथा महिला कल्याण विभाग मे संचालित समस्त योजनायें जैसे पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं को आर्थिक एवं कानूनी सहायता और सखी वन स्टॉप सेंटर से सम्बन्धित सभी सुविधाओं के बारे मे जागरूक किया गया साथ ही बाल विवाह संबधी कानूनी प्रावधान के बारे में बताया गया एवं बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी जैसे बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है, जिससे उन पर हिंसा, शोषण, और यौन शोषण का खतरा बना रहता है, बाल विवाह बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बच्चे के भविष्य को बिगाड़ता है। छात्राओं को यह भी बताया गया कि महिलाओं को पुरूषों के समकक्ष समझा जाये, बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेद-भाव न किया जाये और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाये व लिंग भेदभाव जैसी कुरीतियों को समाप्त करने व महिलाओं के विरूद्ध हो रही हिंसा को समाप्त करने के लिये जागरूक करते हुये, आपातकालीन टोल फ्री नं0 जैसे 181, 1090, 112, 1098, 1076 आदि के बारें मे भी जानकारी दी गई भूणहत्या रोकने हेतु शपथ भी दिलाई गई एवं उपस्थित महिलाओं द्वारा रैली भी निकाली गई उक्त कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय, प्लानिग विभाग से यूपी सी एम फेलो डॉ मो० तारिक जाएद, वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर प्रियंका प्रजापति, मनरेगा से एपीओ श्वेता चतुर्वेदी, स्वास्थ विभाग से बीसीपी एम रमिता तिवारी, बाल विकास पुष्टाहार से सीडीपीओ धनेश्वर राम, पुलिस विभाग से एसआई अशोक कुमार सिंह, महिला आरक्षी प्रियंका, महिला आरक्षी रिचा मौर्य, पु०आरक्षी आसिफ अली, ब्लॉक मिशन प्रबंधन से जनार्दन कुमार एवं प्रदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।