जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू इंटर कॉलेज सभागार में स्थापना दिवस के अवसर पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारीगणों ने संस्थापक जी की मूर्ति पर पुष्प गुच्छ अर्पित किया।
इस अवसर पर जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए ब्रोंज सिल्वर एवं गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रैक सूट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप धूप नैवेद्य तथा माल्यार्पण के साथ हुआ। शिक्षार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं बेहतरीन स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कांस्य पदक पाने वाले श्रवण कुमार दौड़ एक हजार पांच सौ मीटर, नेहा कुमारी भाला फेंक, प्रीति कुमारी एक सौ मीटर दौड, सिल्वर मेडल सिकंदर बिंद व रामानंद यादव लांग, प्रीति कुमारी 200 मीटर, साहिल यादव नवीन पांडेय सत्यानंद कुमार रामानंद यादव रिले रेस, गोल्ड मेडल प्रीति कुमारी 400 मीटर, रोहित राजभर 800 मीटर, अमित यादव 1500 मीटर, रामानंद यादव 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था को पुरस्कृत किया गया तो तालियों की गड़गड़ाहट रुक ही नहीं रही थी। इस अवसर पर बज रही तालियां बता रहीं थीं कि विद्यार्थियों में अपने विजेता भाई बहनों के प्रति कितना निर्मल एवं उत्साहित करने वाला भाव उनके दिलों में है।मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रबंध समिति राम प्रिय राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से शारीरिक तथा मानसिक उन्नति तो होती ही है इससे हमारा भाईचारा एवं मनोबल भी बढ़ता है। मैं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को बधाई देता हूं कि जिनके परिश्रम से आज विद्यालय अनुशासन, छात्र संख्या एवं तमाम गतिविधि में जनपद में अग्रणी स्थान पर पहुंच सका है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विद्यालय प्रशासन द्वारा अपने शिक्षार्थियों के चतुर्दिक विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने बच्चों को शिक्षणेत्तर गतिविधियों में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रबंधक लछिराम सिंह यादव उप प्रबंधक रविन्द्र नाथ यादव, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शरद कुमार, प्रो.अरुण कुमार, डा संजय कुमार सिंह, अवध नारायण सिंह यादव, विराम तिवारी, शिवानंद तिवारी, महमूद अहमद, ओम प्रकाश सिंह यादव, संतोष कुमार पाटिल, राम जी प्रसाद, सुनीता कुमारी, ऋचा राय, आलोक कुमार जायसवाल, अतुल कुमार पाठक, सचिन सिंह यादव, मनोज सिंह सहित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं हिंदू इंटर कॉलेज परिवार के तमाम प्राध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे।