Skip to content

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वार्षिक मेला व आकर्षक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक मेला व विज्ञान, हिन्दी, सामाजिक विषय, कला तथा वाणिज्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा व प्रबंधक रेशु जालान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने रंग-बिरंगे सेंट्रल क्लास के पोशाक में क्रिसमस की झांकी भी प्रस्तुत की। वार्षिक मेला में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पकवान का स्टाल लगाया तथा प्रदर्शनी के माध्यम से समाज को रचनात्मक संदेश देने का कार्य किया। बच्चों ने हिंदी साहित्य प्रदर्शनी में आदि काल से लेकर आधुनिक काल तक के कवियों और लेखकों के जीवन को दर्शाया तथा हिंदी के क्रमिक विकास को चित्रों के माध्यम से बताने का प्रयास किया। समाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में समाज के विभिन्न पहलुओं वह समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने तथा प्रदूषण, भारतीय राजनीति के इतिहास को प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाईफाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। गणित प्रदर्शनी के द्वारा आधुनिक यंत्रों द्वारा गणित को आसानी से समझने का तरीका बताया तो वही कला प्रदर्शनी में रंग और चित्रों के सामंजस्य से स्वच्छता अभियान, वृक्षों की कटाई से होने वाले नुकसान को भी दर्शाया। वाणिज्य प्रदर्शनी में बैंकों की आधुनिक कार्य प्रणाली व लेन-देन तथा व्यवसाय के विभिन्न तरीकों को बताया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर लोगों ने उत्साहवर्धन किया।

प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। उक्त मौके पर सीएन सिंह, आरपी सिंह, आशीष पाण्डेय, सेराज अहमद, तपेश्वर शर्मा, बलवीर सिंह, सीमा जायसवाल, पूजा गुप्ता, जय श्री आदि लोग मौजूद रहे।