Skip to content

हिन्दू माध्यमिक विद्यालय में धूम-धाम से मना वार्षिकोत्सव

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को धूम-धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सौरभ साहित्य परिषद के संस्थापक, वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र सिंह व प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय तथा प्रबंधक लछिराम सिंह यादव द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना व एक से बढ़कर एक रंग रंग के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिर्पोट अभिभावकों के समक्ष विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे को पुरस्कृत करते अध्यक्ष रामप्रिय राय

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने स्वागत गान‚ नृत्य व विभिन्न वाद यंत्रों के समागम से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया वहीं नाटक व व्यंग्य के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों पर जोरदार प्रहार करते हुए समाज को जोड़ने एवं मानवीय मूल्य विकसित करने का संदेश दिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहित्यकार राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सम्यक विकास करना है। शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है। जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा तभी वह परिवार, समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर होता है। विद्यालय प्रबंधन बधाई का पात्र जो विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास का लक्ष्य मस्तिष्क में रखकर विद्यालय की व्यवस्था को बखूबी चला रहे हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न वाद्य यंत्रों की जुगल बंदी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों ने देश की बहुरंगी छवि को बखूबी प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह यादव ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण

उक्त मौके पर उप प्रबन्धक रविन्द्र नाथ यादव, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शरद कुमार हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ ऋचा राय, सुनीता कुमारी, हरिओम सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि बरूईन रणवीर सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह सिंटू, अनिल यादव, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता रामप्रिय राय एवं कार्यक्रम का सफल संचालन ओमप्रकाश सिंह व रितेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय परिवार ने सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों के प्रति आत्मीय आभार प्रकट किया।