जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को इन्टर जोनल (ईस्ट) बाक्सिग कम्पटीशन में गोल्ड मेडल विजेता दसवीं के छात्र हर्ष पाठक का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी हर्ष पाठक और शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह, राकेश पाल का सम्मान करते अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित सिंह व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ज्ञात हो कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित इन्टर जोनल (ईस्ट) बाक्सिग कम्पटीशन में कक्षा दसवीं के छात्र हर्ष पाठक पुत्र डा० अंजनीकान्त पाठक निवासी ग्राम आलमगंज, फूल्ली ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता सैमफोर्ड फ्यूचरिस्टीक स्कूल पटना में 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2022 तक आयोजित की गई। जिसमें 17 वर्ष से कम आयु में और 51 किग्रा से 56 किग्रा भार वर्ग में विद्यालय के छात्र हर्ष पाठक ने पंकज यादव ए. एस. गोरखपुर को सेमीफाइनल में हराया। हर्ष पाठक ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी अर्पित कुमार बी. पी. काजीपुर कौशाम्बी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी हर्ष पाठक का सम्मान करते अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित सिंह व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी हर्ष पाठक और शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह, राकेश पाल का विद्यालय परिवार की तरफ से फूल मालाओं से स्वागत करते हुए विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, हेड प्राइमरी विंग पूजा सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ने विजेता खिलाड़ी को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।