Skip to content

सर्दी, खासी, जुकाम, बुखार आने पर तुरन्त कराये कोरोना की जॉच

गाजीपुर 30 दिसम्बर 2022 (सू.वि)। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सूचित किया गया है कि विदेशों में कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार है एवं अपने देश में भी कुछ संक्रमित मरीज पाये गये है।

आम जनमानस के हित में इस रोग के रोकथाम हेतु जागरूक किया जाना अतिआवश्यक है। उन्होने बताया है कि मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले जगह जाने से बचे एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। कोविड टीकाकरण करवायें। छिकते एवं खासते समय मुख एवं नाक को ढक कर रखें। अनावश्यक यात्रा से बचें। सर्दी, खासी, जुकाम, बुखार आने पर तुरन्त कोरोना की जॉच करवायें। कोविड संक्रमित होने पर घबराये नही होम आईसोलेशन के नियमों का पालन करते हुए चिकित्सक के सलाह पर दवा खायें।