जमानियां(गाजीपुर)। नगर के सुभानटोली मोहल्ला निवासी ठेला चालक को पैसे की विवाद में सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके तीन दिन बाद शुक्रवार को ठेला चालक का इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक की पत्नी चन्दा का कहना है कि बीते 26 तारीख की सुबह करीब 8 बजे मेरे पति अपने बच्चाें को स्कूल छोड़ने गये। जहां से वापसी के दौरान पठानटोली मोहल्ला निवासी अतायेवारीश खां उर्फ फुद्दून मिले। जिनके पास मेरे पति का 20 रूपया बाकी था। मेरे पति ने जब पैसा मांगा तो उसने गाली गलौज करते हुए उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर घायल मेरे पति खलील शाह उर्फ बुधन (32) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गाजीपुर और फिर वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान तीन दिन बाद 30 तारीख कि सुबह करीब 12 बजे मौत हो गई। जिसके बाद पीएम करा कर शव को वापसी के दौरान करीब रात्रि 9 बजे शव को कोतवाली के पास एम्बुलेंश रोका गया और घटना से आक्रोशित लोगो ने प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह से वार्ता की। आक्रोशित लोगों का कहना था कि आरोपी खुले आम बाजार में खुम रहा है और पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद लोग शांत हुए और शव को पैतृक निवास सुभान टोली ले गये। शनिवार की शाम करीब 5 बजे सुपुर्देखाक किया गया। मृतक अपने पीछे पुत्र समीर‚ पुत्री साहिदा‚ ताहिदा को छोड़ गये है‚ जो अभी नाबालिग है। इस अवसर मुम्ताज अली‚ मुर्तुजा‚ राजू आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
उजड़ गया संसार
मृतक अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। उसकी माता हमीदुन पहले से ही बीमार है और पुत्र की मौत की खबर से वह विछिप्त सी हो गई है। वही पत्नी चन्दा‚ पुत्र समीर‚ साहिदा‚ ताहिदा आदि सहित परिजनों को रो–रो कर बुरा हाल है। पूरे परिवर के सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है।