गाजीपुर 02 जनवरी 2023 (सू.वि)। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया है कि जिलाधिकारी के आदेश 02.01.2023 के कम में जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों को शीतलहर एवं ठण्ड के प्रकोप को देखते हुये 02.01.2023 से 15.01.2023 तक तत्काल प्रभाव से बन्द किया गया है।
01 जनवरी 2023 से दिनांक 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान जनपद के सभी शिक्षण संस्थायें इस अवधि में (प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल) बन्द रहेगें। यह भी विदित हो कि विद्यालयों में अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन हो रहा है इसके अलावा अन्य शासकीय/अर्द्धशासकीय भवनों में केन्द्र संचालित है। ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चें प्राथमिक विद्यालय के बच्चे से भी छोटे होते हैं एवं वहाँ ठण्ड से बचाव का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को भी शीतकालीन सत्र में कड़ाके की ठण्ड एवं शीतलहर से बचाने के लिये सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर भी दिनांक 02.01.2023 से 15.01.2023 तक शीतकालीन अवकाश जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में घोषित किया जाता है एवं शीतकालीन अवकाश अवधि में सभी ऑगनबाड़ी केन्द्र पर ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री अपने केन्द्र पर उपस्थित रहते हुये पोषण ट्रैकर पर नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा ऑगनवाड़ी कार्यकर्त्री, मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं द्वारा लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर पर आधार सत्यापन, ड्राई राशन, वजन तथा गृह भ्रमण सहित सामुदायिक गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जायेगा।