Skip to content

रेल पटरी टूटी, ग्रामीण की तत्परता से टला हादसा

जमानियां (गाजीपुर)। कड़ाके की पड़ रही ठंड से रेल पटरी भी सुरक्षित नहीं है। सोमवार की सुबह 8:40 बजे अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद हरबल्लमपुर गांव के पास अप लाइन में रेल पटरी दो हिस्सों में टूट गयी।ग्रामीण की सूचना पर अप सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को दरौली में रोका गया। ग्रामीण की तत्परता से बड़ा रेल हादसा टल गया। रेल पथ कर्मियों ने रेल पटरी को शीघ्रता के साथ दुरुस्त किया। तब जाकर काशन में ट्रेन को पीडीडीयू की ओर रवाना किया गया।

हरबल्लमपुर गांव के ग्रामीण रेल पटरी के किनारे खेतों की तरफ घूम रहे थे तभी सुबह 8:40 बजे उनकी अप रेल लाइन की टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी। रेल पटरी टूटने की जानकरी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। दरौली स्टेशन से पटरी टूटने की जानकारी दानापुर नियंत्रण कक्ष को दी वहां से अप लाइन में आ रही सीमांचल एक्सप्रेस को दरौली रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँच कर टूटी हुई रेल पटरी में क्लैम्प बांध कर काशन के सहारे ट्रेनों का परिचालन बहाल कराया। इस संबंध में सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने बताया कि अप लाइन में रेल पटरी टूटी है जिसमें क्लैम्प लगाकर दुरुस्त कर दिया गया।