Skip to content

डॉ.संजय कुमार सिंह के निर्देशन में शिवम वर्मा को विद्या वाचस्पति की उपाधि

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संजय कुमार सिंह के निर्देशन में हंडिया पी.जी.कॉलेज हंडिया, प्रयागराज के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर शिवम वर्मा को मौखिकी के उपरांत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आयोजित सफल साक्षात्कार के पश्चात उपाधि की संस्तुति की गई।

शिवम ने अपना शोध प्रबन्ध ‘चंदेलकालीन स्थापत्य कला का विकास’ शीर्षक पर नियमानुसार जमा किया था, मूल्यांकन के उपरांत नियमानुसार संपादित मौखिकी संपन्न कराने हेतु प्रो.कीर्ति सिंह अध्यक्ष इतिहास विभाग महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ और शोध निर्देशक डॉ.संजय कुमार सिंह ने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्यवाई संपन्न कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शरद कुमार महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.विमला देवी, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास डॉ सुनील कुमार चौधरी, पटल सहायक (शोध) मनोज कुमार सिंह, कोर्स वर्क सहायक प्रदीप कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, कमलेश प्रसाद आदि ने शिवम को डाक्ट्रेट उपाधि के लिए बधाई दी है।