जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सुलभ शौचालय का विद्युत कनेक्शन कट जाने के कारण शौचालय कई दिनों से बन्द पड़ा है। जिसके चलते फरियादियों सहित अधिवक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि तहसील आने वाले फरियादी, महिलाएं व अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कारपोरेशन सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत 8 सीटर सार्वजनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण 2 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री व सांसद मनोज सिन्हा द्वारा किया गया था। लेकिन विद्युत कनेक्शन विच्छेद हो जाने के कारण करीब एक हफ्ते से शौचालय के मुख्य द्वार पर ताला बन्द है। जिससे आम जन सहित फरियादियो, महिलाओं व अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहाँ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत वर्ष को स्वच्छ बनाने के लिए शौचालय निर्माण के साथ ही जन जागरूकता अभियान चला रही है तथा करोड़ो रुपया खर्च कर रही है तो वही तहसील मुख्यालय स्थित शौचालय बन्द होने स्वच्छ भारत मिशन का स्वप्न दम तोड़ता नजर आ रहा है। विद्युत विभाग के जेई इन्द्रजीत पटेल से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।