Skip to content

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत एग्जाम वारियर्स विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम कसेरा पोखरा स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत एग्जाम वारियर्स विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान सन शाइन पब्लिक स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल दिलदारनगर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, एस एस देव पब्लिक स्कूल व डिवाइन ग्लोबल पब्लिक स्कूल हरपुर के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रकला को देखते मुख्य अतिथि

चित्रकला प्रतियोगिता में सन शाइन पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति सिंह प्रथम, क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल दिलदारनगर की छात्रा रानी कुमारी व सन शाइन स्कूल के छात्र अंकुर प्रकाश संयुक्त रूप से द्वितीय व राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा करीना व सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा ज्योति कुशवाहा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला संयोजक श्यामराज तिवारी ने सभी होनहारों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि को बुके, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

छात्रा आकृति मौर्या को सम्मानित करते मुख्य अतिथि

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक श्यामराज तिवारी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक ऐसी पहल है जो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की मन की बात को सुनना और उनके डर को निकालना है। परीक्षा पर चर्चा 2018 से हर साल आयोजित होने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस वर्ष 27 जनवरी को प्रधानमंत्री जी द्वारा बच्चों को परीक्षा के सम्बंध में बताया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए 39 लाख छात्रों व अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन का एक सहज हिस्सा है। परीक्षा हमारे विकास की यात्रा के छोटे छोटे पड़ाव माने जाते हैं। ऐसे में इन पड़ावों से बहादुरी से निकलना ही परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य है। परीक्षा के दौरान छात्रों को नर्वस नहीं होना चाहिए बल्कि परीक्षा को उत्सव के रूप में लिया जाना चाहिए। जिससे परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सके।

उक्त मौके पर प्रबन्धक अमित सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार, अवधेश सिंह, आलोक राय, मदन भारती, सुधीर कुमार मौजूद रहे। संचालन महेश्वर सिंह ने किया।