गाजीपुर 25 जनवरी, 2023-(सू0वि)। मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के दस कक्षीय सभागार में बुद्धवार को अपराह्न 01ः30 बजे संजय कुमार-टप्प् जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ की प्रस्तावना का वाचन कराया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को जनसामान्य को मताधिकार के महत्व को जानने एवं मतदान के लिए पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने हेतु मनाया जाता है। उन्होंने सभी को अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मतदान दिवस 2023 का थीम चुनाव को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना है एवं लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को उनकी उम्र, लिंग, जातीयता या अन्य विशेषताओं की परवाह किये बिना चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर घनश्याम शुक्ल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूजा सिविल जज (जू0डि0), मिताली सोनकर अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-16, दीपिका सिविल जज (जू0डि0)/त्वरित कक्ष सं0-2 न्यायालय, साधना कुमारी सिविल जज (जू0डि0)/त्वरित कक्ष सं0-1 न्यायालय एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।