जमानियाँ(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति लि० पर मंगलवार को वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पिछली कार्यवाई की पुष्टि की गई तथा आडिटेड/ एसएस के अनुमोदन पर सर्वसम्मति से विचार करते हुए आडिट अनुमोदन के अनुपालन के सम्बंध में विभाग से आडिट कराने तथा आगामी वर्ष के बजट पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के सदस्यों का अंशधन दो गुना किया जाय। जिसके लिए अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तय की गयी।
इस दौरान अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय ने कहा कि संस्था को लाभ पहुचाने के लिए अंतिम दम तक प्रयास जारी रहेगा। जिससे लोगो को पर्याप्त लाभ मिलता रहे। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष भूमि विकास बैक पं० रमाशंकर उपाध्याय ने कहा कि हम समिति के अध्यक्ष रविन्द्र राय को बधाई देना चाहेंगे की उन्होंने किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिक उर्वरक मंगाया व धान की खरीद भी बड़े पैमाने पर कराकर किसानों को सीधे लाभ पहुचाया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर सचिव प्रेमसागर लाल, डायरेक्टर प्रमोद कुमार यादव, मुरली सिंह कुशवाहा, अवधेश यादव, रामजी राय, सिंहासन यादव, धीरेन्द्र कुमार राय, राजकिशोर सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, अवधेश सिंह, वाहिद खाँ, कादिर खाँ, रमायन यादव, शिवमूरत यादव, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।