Skip to content

नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को किया गया जागरूक

गहमर (गाजीपुर)। जिला सहकारी बैंक गाजीपुर की ओर से नाबार्ड वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाया गया। विकास खंड भदौरा के साधन सहकारी समिति भतौरा-बारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैलाश चंद्र ने लोगों को बैंकिंग की जानकारियां दी।

वक्ताओं ने बैंक की योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों समेत मौजूद लोगों को जागरूक भी किया गया। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार से बैंकों में अपने पैसे को सुरक्षित करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें मुख्य रूप से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कैसे करें, एटीएम कार्ड का उपयोग कैसे करें, ऋण योजना आदि की जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंशल कुमार ने विभाग की योजनाओं को कृषकों के बीच रखा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, फसल बीमा योजना, जनता दुर्घटना बीमा, केसीसी सुविधा आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर इफको एरिया प्रबंधक सचिन तिवारी, समिति के अध्यक्ष योगेंद्रनाथ राय, सचिव राजेश कुमार राय, शाखा प्रबंधक संजय तिवारी, निदेशक अवधेश समेत कई किसान एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।