ज़मानियां(गाजीपुर)। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सब्बलपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक रिक्त पद के लिए कराये गये मतदान का शुक्रवार को सुरक्षा के बीच विकास खण्ड में मतगणना कराया गया। जिसमें आशा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमिला देवी को 32 वोटो से पराजित कर विजयी रही। आशादेवी को 400 मत मिला जब कि प्रमिला को 368 मत पर सन्तोष करना पड़ा।
ज्ञात हो कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से लेकर शाम पाँच बजे तक मतदान हुआ था। जिसमें 792 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस सीट के लिए गांव के ही आशा देवी व प्रमिला ने नामांकन किया था। शुक्रवार की सुबह मतगणना स्थल पर काफी गहमा गहमी थी। सुरक्षा बीच हुए मतगणना में आशा देवी को 400 मत तथा प्रमिला को 368 मत प्राप्त हुए तथा 25 वोट अवैध रहा। आशा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमिला को 32 मतों परास्त कर विजयी घोषित हुई। विजयी घोषित होने की सूचना मिलते ही परिसर के बाहर खड़े सैकड़ों समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान मतगणना स्थल पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, सीओ विजय आनन्द शाही, कोतवाली के प्रभारी वंदना सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, चुनाव अधिकारी ए0के श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।