जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा बाजार स्थित एम हलीमा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शैक्षिक, विज्ञान प्रदर्शनी व मेले का आयोजन किया गया। जिससे अभिभावकों व शिक्षकों ने खुब सराहा।
विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 1 से 10 वी तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केन्द्र विज्ञान प्रदर्शनी में जेसीबी, फोल्डींग सडक‚ रोबर्ट एवं शैक्षिक प्रदर्शनी में लाल किला‚ बुलंद दरवाजा के साथ स्कूल भवन मुख्य रूप से रही। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सिंह ने भी शैक्षिक, विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कलाकृतियों के बनाए गए स्टालों का अवलोकन किया और बच्चों के हुनर कि जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है इसे सही से तराशने की और विद्यालय परिवार बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है। इस दौरान आयोजित बाल मेला में स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने जमकर लुफ्त उठाया। मेले में बच्चों द्वारा चाट, हस्त निर्मित खिलौने, फुल्की, हस्तकला से संबंधित वस्तुएं रखी गयी थी। जिसका लोगो ने जम कर खरीदारी की। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह‚ विद्यालय प्रबंधक आफताब अजहर नदवी, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार गुप्ता, नेहा परवीन‚ अनूप श्रीवास्तव‚ दिक्षा निगम‚ सुमईया‚ इबरत जहां‚ रंगोली कुमारी‚ शमिना परवीन‚ अनिल यादव आदि मौजूद रहे।