ज़मानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका परिषद के अधीशासी अधिकारी ने जई के साथ नगर कि विभिन्न नालो‚ नाली‚ साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
ईओ अखिलेश तिवारी ने नगर के पक्का घाट का निरीक्षण किया और सीढ़ियों पर स्टील की रेलिंग बनाने के साथ श्मशान घाट के दीवार का निर्माण कराने के साथ ही महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए टीन शेड लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान घाट पर पसरी गंदगी को देख सफाई कर्मियों को बुलवाया और सफाई कराया गया। उन्होंने सफाई कर्मियों कि हाजरी भी ली। इस संबंध में श्री तिवारी ने बताया कि साफ सफाई अभियान को लेकर नगर पालिका के अंतर्गत नाली‚ नाला तथा पक्का घाट आदि कि साफ–सफाई आदि का जायजा लिया गया है और बिखरे पड़े कूड़े को एकत्रित कर उनका निस्तारण कराया जा रहा है। बताया कि पक्का घाट के सीढ़ियों के दोनों तरफ स्टील की रेलिंग लगवाने के साथ श्मशान घाट व स्नान के घाट के पास दीवार निर्माण कराया कराये जाने की योजना है। इसके साथ ही महिलाओं के कपड़े बदलने के लिये टीन शेड का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने नगर को सुंदर बनाये रखने के लिए लोगो से सहयोग की अपील की और बताया कि उन्होंने बताया कि साफ सफाई के लिए नगर के व्यापारी एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी अभियान में शामिल किया गया है। इस अवसर पर विजय शंकर राय, दानिश मंसूरी, संतोष कश्यप के साथ सभी सफाई कर्मी उपस्थित रहे।