Skip to content

कार्यमुक्त किये गये 23 आउटसोर्सिंग कर्मचारी,रोजी-रोटी का संकट खड़ा

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग पर रखे गये 23 कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। जिससे संसाधनों की कमी से जूझ रही नगर पालिका परिषद के कार्यो में परेशानी होना तय है। वही कार्यमुक्त किये गये कर्मियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

नगर पालिका परिषद ने धनाभाव व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में आउटसोर्सिंग के इन कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया है। कार्यमुक्त किए गये कर्मचारियों में एक कंप्यूटर ऑपरेटर, तीन लाइन मैन, पाँच वाहन चालक, छः पम्प चालक, सात पलम्बर व एक सफाई कर्मी शामिल है। अस्थाई नौकरी से निकाले गये कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकठ खड़ा हो गया है। अब वह अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे कर पायेगे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि धनाभाव तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को कार्यमुक्त किया गया है। कार्यमुक्त किए गये कर्मियों की सूची ठेकेदार को 1 फरवरी को ही दे दी गई थी। जो कर्मी कर्मठ होगे, उन्हें पुनः रखने पर विचार किया जायेगा।