जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ के संरक्षकत्त्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस दिन बुधवार को प्रात: जागरण एवं नित्य कर्म के पश्चात प्रार्थना, राष्ट्रगान के उपरांत योगा, व्यायाम के साथ स्वयं सेवक-सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर के क्रीडा क्षेत्र की साफ-सफाई कर उसका कायाकल्प कर दिया।
ईकाई प्रथम द्वारा महाविद्यालय से मदनपुरा गांव तक पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय परिसर में ही “इक्कीसवीं सदी में किस प्रकार पर्यावरण को संरक्षित करें” नामक शीर्षक पर वाद-संवाद हुआ जिसमें ईकाई प्रथम एवं द्वित्तीय के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। ईकाई प्रथम की स्वयं सेविका सृष्टि तिवारी ने कहा कि “पृथ्वी का क्षेत्रफल सीमित है जबकि जनसंख्या निरंतर बढ़ रही है और संपूर्ण विश्व को यह समझना होगा कि यदि जनसंख्या नियंत्रित नहीं होगी तब तक पर्यावरण को बचा पाना मुश्किल होगा।
मध्यान भोजन एंव विश्राम के उपरांत बौद्धिक कार्यक्रम महाविद्यालय के हिंदी विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य अमित कुमार ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सामंजस्य और अनुशासन जीवन में बहुत महत्व रखते हैं। अनुशासन के साथ दूर दृष्टि, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बगैर व्यक्तित्व और देश का निर्माण संभव नहीं है। स्वयंसेवक होने की कसौटी ही है निस्वार्थ सेवा। स्वयं की जागरूकता के साथ समाज को जागरूक करने का प्रयत्न। शिक्षित होना भर ही पर्याप्त नहीं होता उसके साथ साथ सत-असत का विवेक होना भी जरूरी है। सेवा व्रत भी यदि केवल कार्यक्रमों और शिविरों तक सीमित रहा तो भी उसका महत्व नहीं है, बल्कि इसे जीवन में भी बने रहना चाहिए। उक्त बातें हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में डॉ. अमित कुमार ने कही। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पाल ने कहा की दूरदृष्टि और पक्का इरादा ही सभी सफलताओं का मंत्र होता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.राकेश कुमार सिंह ने तथा आभार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.लाल चन्द्र पाल ने किया। आज के कार्यक्रमों में स्वयं सेवकों में सचिन सिंह यादव, मुकेश, चन्द्रमोहन सिंह, मदनमोहन सिंह, विशाल पांडेय, कन्हैया वर्मा, सुमित कुमार प्रजापति प्रकाश, सृष्टि तिवारी, आयशा, खुशबू त्रिपाठी, रेशू उपाध्याय, कात्यायनी उपाध्याय,शना परवीन,रिया शर्मा, श्रेया सिंह, प्रियंका शर्मा, बुलबुल वर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।