जमानियाँ (गाजीपुर)। बिजलीकर्मियों की की हड़ताल के कारण नगर सहित ग्रामीण अंचलों की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई थी। बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं की परेशानियां अत्यधिक बढ़ गई थी लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसील प्रशासन की सक्रियता के कारण शुक्रवार की शाम स्टेशन बाजार फीडर चालू हो गया तथा रात में कस्बा बाजार फीडर भी चालू हो गया। शनिवार को देवढी, गोहदा, दरौली फीडर भी चालू हो गया। विद्युत सप्लाई होते ही उपभोक्ताओं के चेहरे खिल गये।
ग्रामीण अंचलों की विद्युत सप्लाई बन्द होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दुश्वारियों का सामना पड़ा लेकिन स्थानीय प्रशासन की सक्रियता के कारण सभी उपभोक्ताओं को बिजली मिलने लगी। हड़ताल से निपटने के शासन व प्रशासन के दावे अब मूर्त रूप लेने लगे है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (जिला इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर) कलेक्ट्रेट गाजीपुर में स्थित कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील कर दिया गया है, जिसका दूरभाष नं0- 0548- 2224041 है। इसके साथ ही बिजली की समस्याओं का समाधान करने के लिए टोल फ्री 1912 एवं बिजली विभाग कंट्रोल रूम नं 9453047253 पर फाल्ट संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते। जनपद मे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाति शिफ्टवार की गयी है ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।