जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के सहकारी समिति के सदस्यों का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। सहकारी समिति पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सदस्य का चुनाव किया।
जिसमें क्षेत्र के नरियाव सोसायटी के वार्ड नम्बर 9 के चुनाव में कुल 58 मतों में से 57 मत पड़े। जिसमे उषा देवी पत्नी पेबारु को 34 मत व राजीव कुमार को 23 मत मिला। वही वार्ड नम्बर 4 पचोखर के वार्ड में किसी भी प्रत्याशी के पर्चा न भरने की वजह से वह रिक्त रहा। बेटावर सहकारी समिति के वार्ड 1 में दीपचन्द्र 38 मत पाकर विजयी रहे वही कृपाल को 16 मत मिला तथा जीवपुर वार्ड नं० 2 में दयाराम दास 46 मत पाकर विजयी रहे वही मुरलीधर को 32 मत हासिल हुआ व बेटावर वार्ड नं० 4 में मिथलेश 46 मत पाकर विजयी हुये वही रामसकल को 24 मत हासिल हुआ। मंझरिया वार्ड नं० 9 में विन्दा 14 मत पाकर विजयी रही वही उमाशंकर को 13 मत मिला। वही बघरी सोसायटी के वार्ड नम्बर 3 बघरी व वार्ड नम्बर 9 हेतिमपुर का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। बघरी सोसायटी के 2 वार्डो के सुबह दस बजे से शाम 4 बजे तक वोट पड़े। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में मतगणना का कार्य सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें बघरी वार्ड नम्बर 3 में 73 मत थे। जिसमें 52 मत पड़े। इस दौरान तीन प्रत्याशी शैलेश कुमार को 13, चन्द्र प्रकाश को 7 व रवि शंकर तिवारी को 31 मत मिले व एक मत अवैध रहा। तो वही वार्ड नम्बर 9 हेतिमपुर में कुल 81 मतों में 68 मत पड़े। जिसमें महेन्द्र को 19 व मोनू को 49 मत मिले। इस दौरान चुनाव अधिकारी वैजनाथ तिवारी, पर्यवेक्षक शशि बिंदु यादव व सचिव संदीप कुमार मौजूद रहे। मतगणना के बाद मतगणना स्थल के दीवार पर विजेताओं की सूची चस्पा कर दिया गया। इस दौरान काफी गहमा गहमी के बीच पुलिस के मौजूदगी में चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ।